कविता
जिंदगी में वक्त नहीं है,
किसी से गुस्सा होने के लिए
किसी से नफरत करने के लिए
किसी से ज्यादा अच्छे दिखने की
किसी की हां में हां मिलाने की
जिंदगी जियो
क्योंकि बाद में कोई कसक न रह जायें
हमने जिंदगी जी नहीं काटी है
इसलिए हर वो काम करों
जो तुम्हे सुकून देता है
बाहर निकलो
लोगों को जानों
ताकि पता चलें
जिंदगी काटी नहीं
जी जाती है..
Comments
Post a Comment