भारतीय सेना में नौकरी का नया पथ
सेना में जवानों की भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को खत्म कर सरकार ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि, अब नये प्रक्रिया से की जायेगी भर्ती. अब 4 साल के लिए ही लिए जायेंगे जवानों को. थलसेना, वायुसेना और नौसेना में जवानों की भर्ती अब ' अग्निपथ प्रवेश योजना' के तहत होगी. भारतीय सेना के लिए साढ़े 17- 21 वर्ष के युवा कर सकते हैं आवेदन. जिनका चयन सेना में 4 के लिए होता है, वो शुरूआत में 6 महीना ट्रेनिंग और 3 महीना वो सेना में अलग - अलग पदों पर अलग - अलग सेवाओं पर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. 4 साल बाद पूरा होने पर सबकों रिटायर नहीं किये जायेंगे. हर बैच से 25 सैनिकों को 4 साल बाद भी देश का सेवा करने को मिलेगा, परन्तु इन चार सालों में उनकी कार्य शैली अच्छी होनी चाहिए. इन्हें 30000 माह वेतन मिलेगा जिनमें 21000 नकद मिलेंगे तथा 90000 माह रिटायर मेंट पैकेज में जमा होगा. इन्हें चार साल बाद एक सर्टीफिकेंट दिये जायेगें, जिससे वो आसानी से लोन या पर्यावेट जांब पा सकते हैं
Comments
Post a Comment